:IPL 2022 Indian premier League कहाँ होगा?
भारत एक ऐसा देश है जिसमें क्रिकेट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में अलग ही दिवानगी है और जब बात IPL की हो रही हो तो उत्सुकता और भी बढ जाती है कि IPL 2022 इस बार कब होगा और कहाँ होगा ? इस सवाल के बारे में जानने के लिए स्वागत है आपका बॉलीवुड बाबा कि इस आज कि पोस्ट में जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले IPL के 14 वें सीजन को कोरोना की वजह से दो भागों में खेला गया था जिसका पहला भाग भारत में और दूसरे भाग को कोरोना के चलते दुबई में शिफ्ट किया गया था लेकिन इस बार IPL2022 पर कोरोना की नजर न लगे हम यही उम्मीद करते हैं और जैसे कि बात है इस बार के IPL की तो खबरो की माने तो इस बार इस लीग को सभी टीमों के मालिकों द्वारा भारत में ही करवाने के लिए इच्छुक बताया जा रहा है BCCI भी IPL2022 को भारत में ही करवायेगा ,यह IPL का 15 वा सीजन है पिछले IPL2021 के 14 वें सीजन के खिताब को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सूपर किंग ने अपने नाम किया था
:IPL 2022 Indian premier League कब होगा?
Ipl 2022 के 15 वें सीजन का आरंभ इस बार मार्च के आखिरी में या फिर अप्रैल की शुरुआत में करवाया जायेगा और इस सीजन के फाइनल को जून की शुरुआत में खेले जाने की संभावना है
:IPL 2022 Indian premier League में इस बार नया क्या है?
इस बार Ipl में बताया जा रहा है कि इस सीजन में आठ की जगह दस टीमें हिस्सा लेगी जिसमें दो नयी टीमें अहमदाबाद और लखनऊ को बताया जा रहा है इस बार का यह सीजन बहुत ही रोमांचक भरा होगा
:IPL 2022 Indian premier League मेगा ऑक्शन कब है?
IPL 2022 15वें सीजन का मेगा ऑक्शन 12 फरवरी व 13 फरवरी को बैगलोर में होगा जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स व डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा इस बार का ऑक्शन बहुत खास होने वाला है इस बार कुछ नए खिलाड़ियों पर भी लगेगी बोली और मेगा ऑक्शन में इस बार दस टीमें भाग लेने वाली है
0 Comments
COMMENT FOR ANY QUERY