26 जनवरी 2022 आज के दिन हम भारत के वासी अपना 73 वा॑ Republic day गणतंत्र दिवस बना रहे हैं आप सभी को बॉलीवुड बाबा की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई .
किस प्रकार करते हैं Republic day गणतंत्र दिवस को आयोजित:
गणतंत्र दिवस के दिन स्टूडेंट स्कूलों में व कॉलेजों में आज के दिन ध्वजारोहण व मिठाई बांटकर Republic Day गणतंत्र दिवस का आयोजन करते हैं,हमारे देश के राष्ट्रपति देश की राजधानी (दिल्ली) राजपथ पर भाषण देते हैं और हमारी थल सेना,वायु सेना और जल सेना परेड के द्वारा देश को व राष्ट्रपति को सम्मान देते हैं.
क्यों मनाया जाता है Republic day गणतंत्र दिवस?
गणतंत्र दिवस हर वर्ष भारत में इसलिए बनाया जाता है क्योंकि 26 जनवरी सन॒ 1950 को हमारे भारत का संविधान लागू किया गया था यह दिन हमारे भारत देशवासियों के लिए इतिहास का बहुत बड़ा दिन था इसीलिए हर साल 26 जनवरी को राजपथ व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण कर देश को Republic day गणतंत्र दिवस की बधाई देते हैं,यह भारत का National festival राष्ट्रीय त्यौहार है.
देश के प्रथम राष्ट्रपति श्री डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को इक्कीस तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र राज्य के रूप में घोषित किया था,जिसके बाद हर साल हम 26 जनवरी के दिन को Republic day गणतंत्र दिवस के रूप में बनाते आ रहे हैं
राष्ट्रीय गीत
वन्दे मातरम् सुजलां सुफलां मलजयशीतलाम् शस्यश्यामलाम् मातरम् ।
शुभ्रज्योत्सना पुलकितयामिनीम् पुल्लकुसुमित द्रुमदलशोभिनीम् सुहासिनीं सुमधुर भाषिनीम् सुखदां वरदां मातरम् ॥
कोटि कोटि कन्ठ कलकलनिनाद कराले कोटि कोटि भुजैधृतखरकरवाले के बोले मा तुमि अबले बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीम् रिपुदलवारिणीं मातरम् ॥
तुमि विद्या तुमि धर्म, तुमि हृदि तुमि मर्म त्वं हि प्राणाः शरीरे बाहुते तुमि मा शक्ति, हृदये तुमि मा भक्ति, तोमारे प्रतिमा गडि मंदिरे मंदिरे... वन्दे मातरम्
त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी कमला कमलदल विहारिणी वाणी विद्यादायिनी, नमामि त्वाम् नमामि कमलां अमलां अतुलाम् सुजलां सुफलां मातरम् .. वन्दे मातरम् ॥
बंकिम चंद्र चटर्जी
जय हिंद जय भारत 🇮🇳
0 Comments
COMMENT FOR ANY QUERY